फैक्ट चेक: दिल्ली में राहुल गांधी से मिले टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

दिल्ली में राहुल गांधी से मिले टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई
  • राहुल और टीडीपी अध्यक्ष नायडू की तस्वीर वायरल
  • दावा - चुनाव रिजल्ट के बाद राहुल से मिले नायडू
  • जानिए वायरल दावे की सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिए चौंकाने वाला रहा। 370 पार का दावा करने वाली बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा (272) पार करने में भी असफल रही। हालांकि, एनडीए गठबंधन ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार करते हुए 292 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है। संख्या बल को देखते हुए केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए गठबंधन की दो पार्टियों का महत्व काफी बढ़ गया है। एनडीए में शामिल जेडीयू और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने के लिए महत्वपूर्ण दल बन गए हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद नायडू ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।

दावा - विशाखा जाटनी नाम की फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर अपने अकाउंट से शेयर की है। तस्वीर में राहुल गांधी और चंद्रबाबू नायडू नजर आ रहे हैं। अन्य यूजर्स भी इस तस्वीर को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

पड़ताल - वायरल तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से ओपन गूगल सर्च के जरिए जानकारी जुटाने की कोशिश की। सर्च रिजल्ट में हमें नायडू के दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होने से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलें। समाचार एजेंसी एएनआई ने भी इस संबंध में जानकारी साझा की है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से वायरल तस्वीर के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की। इस दौरान हमें 8 जनवरी को पब्लिश की गई हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह तस्वीर मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, नायडू ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर राहुल गांधी के साथ मुलाकात की थी। एनडीटीवी के एक्स हैंडल पर भी हमें 2019 की यह तस्वीर पोस्ट की हुई मिली।

जांच में हमने पाया कि पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ पोस्ट किया जा रहा है। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुआ।

Created On :   6 Jun 2024 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story